राजस्थान भीलवाड़ा शहर के निजी चिकित्सालय में आधा दर्जन से अधिक कोरोना वायरस संदिग्ध मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में सभी संदिग्ध मरीजों को महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
खबर के मुताबिक, विभाग ने सभी मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भिजवाये है. इन मरीजों के मिलने के बाद निजी चिकित्सालयों में आईसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पारित किए है. वहीं, कोरोना से बचाव के लिए बैंकों, न्यायालय और जिला कलेक्ट्रेट में भी सैनेटाइजर और मास्क का उपयोग किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने कहा कि आज निजी चिकित्सालय के 7 कर्मचारियों को कोरोना संदिग्ध होने की जानकारी मिली थी. इसी अस्पताल के एक चिकित्सक को कोरोना संदिग्ध होने के कारण पहले भर्ती किया गया था. इसके कारण इन सभी 7 कर्मियों को भी संदिग्ध मानते हुए इनके सैंपल लेकर जयपुर भेज गये. एक सवाल के जवाब खान ने कहा कि हमने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहे है. इसके साथ ही निजी चिकित्सालय में भी अब आईसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश पारित किये है।
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के सहायक मैनेजर मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढाते प्रभाव को देखते हुए हमने बैंक में सभी कर्मियों को मास्क लगाने के आदेश दिये है. इसके साथ ही ग्राहकों को भी सेनेटाईजर करने की व्यवस्था की गयी है।
गौरलतब है कि, अब तक पूरे भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 166 है, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. वहीं, इस बीमारी से देश की राजधानी और कर्नाटक में एक-एक के साथ हो तीन मौत हौ चुकी है।
दिल्ली में सातों मामले भारतीयों के हैं, जिसमें से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, हरियाणा में 17 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिसमें सभी मरीज विदेशी नागरिक हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 47 मामले पाए गए हैं।
महाराष्ट्र के बाद केरल में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में 19 पुष्ट मामले हैं. जबकि, कर्नाटक में 15 मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड-19 से यहां एक मौत हो चुकी है।
राजस्थान में चार मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 मरीज भारतीय और दो विदेशी हैं. वहीं, तीनों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं तेलंगाना में 13, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में दो-दो मामले सामने आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में 4 और लद्दाख में 8 मामले हैं।