सोशल मीडिया मार्केटिंग में भविष्य आधारित कैरियर संभावनाएं-
Report By: Shashank | 23, Apr 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मुकेश बंसल, एन आई आई टी जोधपुर ने ऑनलाइन काउंसलिंग में दिए टिप्स आज लॉक डाउन की अनिश्चित कालीन स्तिथि में खुलने के बाद क्या जॉब्स होंगे, कितने समय में मिलेंगे, क्या तुरंत मिल पाएंगे. युवाओं की मनस्तिथि को भांपते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद श्री मुकेश बंसल ने आज ऑनलाइन काउंसलिंग में विभिन्न विधार्थियों को संबोधित किया और कहा “ सोशल मिडिया मार्केटिंग ने भविष्य आधारित कैरियर संभावनाओं के द्वार खोले​ हैं. आज जहाँ हर प्रकार की कंपनी डिजिटल मार्केटिंग पर जोर दे रही है , 40% से ज्यादा बजट सोशल मिडिया को मिल रहा है. युवा कैरियर के रूप में​ ब्रांड मेनेजर, क्रिएटिव डायरेक्टर, मुख्य मार्केटिंग मेनेजर, स्वयं का ऑनलाइन बिज़नस आदि कर पहल कर सकता है.” देश की शीर्ष डिजिटल कंपनी एन आई आई टी ने www.niit.com के द्वारा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सभी के लिए सोशल मीडिया , ईमेल मार्केटिंग, सीअर्च इंजन आदि कोर्स आरम्भ किया हैं. घर बैठे पंजीकरण करवा लीजिये, एन आई आई टी जोधपुर केंद्र चुन लीजिये और एक अच्छे कैरियर का आरम्भ हो जायेगा. प्रोग्राम में अति वहन करने लायक फीस के साथ हेल्पलाइन 9351454396 पर डिजिटल कैरियर मार्गदर्शन की सुविधा भी दी गई है. प्रथम बैच 24 अप्रैल से प्रारंभ होगा जहाँ राष्ट्रीय स्तर की फैकल्टी क्लास लेगी. जोधपुर केंद्र 1996 से कार्यरत है और अनेकों युवाओं को कैरियर दिए हैं.

नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |