पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, पानी के लिए प्रदर्शन करने को मजबूर लोग
Report By: Desk | 27, Apr 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

जावद। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणो ने शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री खोर के गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। ग्रामीणो ने कहा कि आस—पास ग्रामीण में लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, बावजूद इसके फैक्ट्री प्रबंधन अपने वादे को पूरा नहीं कर रहा है। बताया कि पूर्व फेक्ट्री ने आस—पास के विभिन्न गांवो को गोद ले रखा है, मूलभूत सुविधा देना फेक्ट्री का दायित्व है। जब भी जनसुनवाई होती है फैक्ट्री के जिम्मेदारो द्वारा यह कहा जाता है कि  वह आसपास के इलाकों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है।

प्रदर्शन कर रहे बाबुलाल दसोरा, राजमल राठोर ने कहा कि पानी के न होने से दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। गांव मे पानी की समस्या है, सीमेंट की माइंसो मे पानी भरा हुआ है। हम दो दिन से पानी की मांग कर रहे हैं मांग पूरी नही होने पर हमे विवश होकर फेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करना पड़ा, हमे आश्वासन मिला है कि शीघ्र ही पानी की समस्या को दूर किया जायेगा।

भीषण गर्मी को देखमे हुऐ कई स्थानों पर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि सार्वजनिक हैंडपंप पानी छोड़ चुके हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी फेक्ट्री की होगी। फैक्ट्री प्रबंधन के आश्वासन के बाद धरना दे रहे लोग वहां से हटे। प्रदर्शन के दौरान कानका निवासी बाबुलाल दसोरा, दिनेश राठोर, मोहन राठोर, राजमल राठोर, जगदीश राठोर, घनश्याम राठोर, रूपसिंह चुण्डावत, बाबुलाल रावल, घीसालाल मालवीय, अंबालाल राठोर, ईश्वरलाल राठोर, घनश्याम नट, श्यामलाल नट, आशाराम नट, मोतीलाल नागदा, श्याम नागदा सहित बड़ी संख्या कानका के ग्रामीणजन मौजुद रहे।

ग्राम मोरका, महेशपुरिया मे दस दिन से नही आ रहा है पानी—

ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया के ग्राम मोरका, महेशपुरिया मे दस दिनो से आ रही पेयजल समस्या भी विकराल रूप ले रही है। ग्रामीण उमाशंकर नागदा, राधेश्याम नागदा, मनीष चोबे के अनुसार पिछले कई दिनो से पेयजल सप्लाई ठप है। जिसके कारण पीने व अन्य घरेलू कार्यों के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। गांव मोरका, महेशपुरिया को भी विक्रम सीमेंट ने गोद ले रखा है, समीप ही माइंस है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है। टंकी में पानी नहीं पहुंचने के कारण पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसके कारण बाहर से पानी के कैंपर खरीदने पड़ रहे हैं।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |