अवैध शराब निर्माण करने वालो पर आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमार कार्यवाही
Report By: Desk | 27, Sep 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

नीमच। कलेक्टर महोदय हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी बीएल सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में जिलेभर में अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत  23 सितम्बर को आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा जिले के अलग अलग गावों में अवैध शराब निर्माण के अड्डो पर संयुक्त छापेमार कार्यवाही की गई। आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे द्वारा बताया गया की जिले के ग्राम  केनपुरिया, ठिकरिया तथा हाडिपिपल्या  में नदी नाले व तलब के किनारे दबिश के दौरान लगभग 3000 किलो महुआ लहान नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई । उक्त कार्रवाई मे पुलिस थाना मनासा का स्टाफ व आबकारी स्टाफ  का सराहनीय योगदान रहा । 

image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |