भारत माता चौराहे पर नीम-मिश्री खिलाकर दी नववर्ष की शुभकामनाएं
Report By: desk | 09, Apr 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

सामाजिक संस्था द्वारा नागरिकों को नववर्ष की बधाई दी

नीमच। अंचल मे मंगलवार को हिंदू नव वर्षारंभ पर विभिन्ना कार्यक्रम हुए। संस्थाओं, संगठनों ने राहगीरों के मस्तक पर तिलक लगाकर और नीम-मिश्री खिलाकर शुभकामनाएं दीं। शहर की सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने नीमच शहर के भारत माता चौराहे पर नागरिकों को तिलक निकालकर, नीम मिशी का प्रसाद वितरित किया। संस्था सचिव ललित राठी ने बताया कि परिषद के निवेदन पर पधारे महामंडलेश्वर गुरुदेव सुरेशानंद शास्त्री द्वारा दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  विशेष अतिथि विधायक दिलीप परिहार, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, संतोष  चोपड़ा रहे। इस दौरान चौराहे से निकल रहे नागरिकों को कुमकुम का तिलक लगाकर, नीम मिश्री का प्रसाद वितरित कर नव वर्ष की बधाई दी । साथ ही परिषद परिवार द्वारा झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा में सभी महिला पुरुष बच्चों को कुमकुम का तिलक लगाकर स्वागत किया भी किया गया। इस दौरान अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय, सचिव ललित कुमार राठी,  कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल, संस्थापक अध्यक्ष विनय मारू,  ललित अग्रवाल,  मनीष गर्ग,  राकेश खंडेलवाल,  सुनील दानगढ़ सुनील सरावगी,  दिनेश मानवता,  निर्मल दरक,  सुरेश  बंसल,  सुशील गोयल मानावत, सतीश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, आत्माराम  विजयवर्गीय, राजेश मित्तल, हरीश शर्मा, दिनेश पोरवाल हरीश परवाल, विकास बोहरा, अजीत रांगणेकर, राजेश तिवारी, नितेश गटृॉनी, निर्मल जैन, अनिल माहेश्वरी, शौकीन पामेचा, पवन पाटीदार, महेश शर्मा, लोकेश सैनी, मातृशक्ति में अलका विजयवर्गीय, संध्या राठी,  गुंजन दरक, डिंपल पोरवाल उपस्थित थे।

परिषद परिवार द्वारा नीमच के गणमान्य नागरिक आरवी गोयल श्याम शर्मा, राम शर्मा, ओमप्रकाश मंत्री, तुषार लालका, संजय गर्ग सुनील पटेल, सुनील सिंहल, शिखर सरावगी, संतोष खंडेलवाल, मुकेश डबरा, अनिल लावा सभी को कुमकुम तिलक लगाकर नव वर्ष की बधाई दी।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |