मध्‍यान्‍ह भोजन में परोसी जा रही है
Report By: Desk | 25, Sep 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

सामुदायिक पोषण वाटिका की सब्जियां 

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में मनरेगा योजना के तहत जिले के प्रत्येक उपयंत्री के सेक्टर में एक-एक सामुदायिक पोषण वाटिका तैयार की जा रही है। यह कार्य मनरेगा से किया जा रहा है। इसके तहत एक हेक्टेयर जमीन पर फलदार पौधारोपण एवं सब्जियों का रोपण किया गया है।जनपद पंचायत मनासा की रावतपुरा में ग्राम पंचायत के पास सामुदायिक पोषण वाटिका विकसित की गई है। इस पोषण वाटिका में भिंडी, लौकी, बैंगन तुरई, गिलकी, मिर्च और धनिया का रोपण किया गया है। अब इस सामुदायिक पोषण वाटिका में सब्जियां आने लगी है। ये सब्जियां शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय रावतपुरा और आंगनवाड़ी केंद्र रावतपुरा में मध्‍यान्‍ह भोजन एवं पोषण आहार तैयार करने वाले वैष्णवी स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को पोषण आहार, भोजन में ताजी सब्जियों के रूप में परोसी जा रही है। इसकी शुरुआत ग्राम पंचायत द्वारा समूह के सदस्यों को ताजी सब्जियां उपलब्ध करा कर, की गई है। पोषण वाटिका में उत्‍पादित सब्जियों से विद्यार्थियों को मध्‍यान्‍ह भोजन में ताजी सब्जियां मिलने लगी है। मध्‍यान्‍ह भोजन विद्यार्थियों के लिए रूची कर बन गया है। 


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |