पुलिस की बर्बरता महिला को घसीटा, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल
Report By: Desk | 25, Sep 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

विधवा महिला को पकड़कर घसीटा और एक युवक को उठाकर अपने साथ ले गई पुलिस

नीमच। पुलिस एक चोरी की घटना को लेकर एक घर मे घुसी, बताया जा रहा है कि इस दौरान  पुलिसकर्मी बिना ड्रेस के थे। इस दौरान घर मे घुसे और एक महिला को घसीटा व धक्कामुक्की भी की, इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस पर आरोप है कि  हाथ में लाठी लिए बिना वर्दी के एक घर में घुसे और विधवा महिला को पकड़कर घसीटा और एक युवक को उठाकर अपने साथ ले गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बतादे कि नीमच जिले इन दिनों लगातार यहां चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों दिनदहाड़े एक बैंक में फायरिंग करते हुए दो नकाबपोश लुटेरे घुसे थे। जिन्होंने बैंक को लूट लिया। वहीं एक ही रात में 6 मंदिरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। बीते दिनों बघाना पुलिस थाने की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी फरियादी युवक और महिला के साथ धक्कामुक्की कर रहे थे। वारदात को कई माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। वायरल वीडियो बिसलवास कलां गांव का बताया जा रहा है हालांकि हम इसकी पुष्टि नही करते है। जहां आधा दर्जन से अधिक लोग हाथ में लाठी लिए और मुंह पर नकाब बांधे आते हैं। एक घर में घुसकर युवक को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का प्रयास करते हैं। इस दौरान बीचबचाव में आई विधवा महिला को भी घसीटा जाता है।
युवक को राजस्थान पुलिस को सौंपा गया—
वीडियो में नजर आ रहे लोगों में जीरन थाना के पुलिसकर्मी हैं, जो बिना वर्दी के गांव पहुंचे थे। यहा शक के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर ले गए। यह पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल पुलिस इस युवक को बीते दिनों चिताखेड़ा बैंक में हुई डकैती के मामले में शंका के आधार पर पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान परिजनों के साथ बदसलूकी की गई। बाद में ये भी सामने आया कि युवक की इस वारदात में कोई संलिप्तता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि उक्त युवक राजस्थान में कई मामलों में फरार घोषित हो चुका है, जिसके बाद पुलिस ने युवक को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक अभी भी बैंक मे लूट मामले मे पुलिस के हाथ खाली ही है। 



image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |