पांच सिद्धांतों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण पर कार्य करती है भारत विकास परिषद
Report By: Desk | 01, Apr 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मध्य भारत पश्चिम प्रांत की 15 शाखा हुई सम्मानित

जावद ।  भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त की प्रान्तीय परिषद् की बैठक मंगलम र्रिसेारट्  नीमच मे संपन्न हुई। बैठक मे प्रदीप अग्रवाल, उज्जैन रीजनल महासचिव, सुनील सिंहल, नीमच रीजनल सचिव (सेवा), रेखा पोरवाल, मंदसौर, नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर महिला एवं बाल विकास, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक सुरेन्द्र प्रधान, ग्वालियर, रीजनल सचिव (संस्कार), मध्य भारत पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, महासचिव घनश्याम पोरवाल एवं सुनिल लंवगीकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण,, दीप प्रजल्वित व राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

 अपने उद्बोधन में रीजनल व प्रांतीय पदाधिकारीयो ने उपस्थित भारत विकास परिषद की शाखाओं के पदाधिकारियों व सदस्यो को कहा कि हमे सेवाकार्य ही करना है। हमे यह लक्ष्य बनाना है कि हम कम से कम 10 निर्धन परिवार की मदद करे। निर्धन परिवारों की मदद हमे राशि देकर नही बल्कि उनके परिवार में किसी एक को अपने रोजगार के लिए योग्य बनाकर उन्हें कार्य करने के लिए सम्बंधित उपकरण देना है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। आगे पदाधिकारीयो ने कहा कि भारत विकास परिषद देश का ऐसा समाजसेवी संगठन है, जहां पद नहीं, सेवा की कामना लेकर लोग आते हैं। परिषद के कार्य, अपेक्षाएं, सेवा भाव, सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। परिषद वर्षों से सेवा कार्य कर रही है। उसकी तमाम शाखाएं देशभर फैली हैं, जिनसे लाखों लोग जुड़े हैं। परिषद के पदाधिकारी गरीब लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। पांच सिद्धांतों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण पर कार्य करती है। भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्पों के बारे में प्रकाश डालकर कहा कि सतत सेवा करना ही हमारा परम लक्ष्य है। प्रांत की शाखाओ द्वारा नेत्रदान व मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक, चलित एम्बुलेंस स्थायी जल मंदिर, आक्सीजन कंसेटेटर ई लायब्रेरी एवं वाचनालय , वेंटिलेटर के साथ कई स्थायी प्रकल्पों सहित विभिन्न सेवाओं की जमकर तारिफ करी।  परिषद की नई नीतियों, अपेक्षाओं एवं कार्यों पर विस्तार से चर्चा की व स्थाई प्रकल्प के लिऐ उपस्थित शाखाओ से आग्रह किया। भारत विकास परिषद की नीमच शाखा के आतिथ्य में आयोजित बैठक व कार्यों की प्रंशसा की। उपस्थित शाखाओ के अध्यक्ष सहित पदाधिकारीयो ने अपना परिचय देकर शाखा द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सेवाओं के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया। 

प्रांत की गौरवशााली शाखाऐं हुई सम्मानित—

भारत विकास परिषद की मध्य भारत पश्चिम प्रांत की सत्र 2023-24 की गौरवशाली शाखाओं को रीजनल व प्रांत से आये पदाधिकारीयों ने उनके द्वारा अपने क्षेत्र मे किये जा रहे सेवा कार्यो को लेकर सम्मानित किया गया। जिसमे श्यामगढ़ शाखा को श्रेष्ठ सेवार्थ गतिविधि, नेत्रदान, रक्तदान एवं सर्वाधिक नेत्र शिविर व स्वास्थ शिविर, जावरा शाखा को सर्वाधिक नेत्रदान, रक्तदान, भारत को जानो प्रतियोगिता, आगर शाखा को स्थायी प्रकल्प, वाचनालय, ईलायब्रेरी, दो स्थाई जल मंदिर, नीमच शाखा, पर्यावरण सर्वाधिक वृक्षारोपण, विवेकानंद नीमच श्रेष्ठ संस्कार गतिविधि, सर्वाधिक सदस्य संख्या, विक्रमादित्य उज्जैन शाखा को श्रेष्ठ सेवार्थ गतिविधि, सर्वाधिक मेघा स्वास्थ्य शिविर, मंदसौर शाखा को श्रेष्ठ प्रांतीय आयोजन, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, देवास शाखा को श्रेष्ठ प्रांतीय आयोजन महिला सम्मेलन, आदिशक्ति, संदीपनी उज्जैन शाखा को प्रांतीय आयोजन भारत को जानो प्रतियोगिता, जावद शाखा को उत्कृष्ट सेवार्थ गतिविधि ग्राम विकास सहायता, नेत्रदान, गरोठ शाखा को उत्कृष्ट सेवार्थ नेत्र शिविर एवं नेत्रदान, मनासा शाखा को उत्कृष्टता सेवा सम्मान वृक्षारोपण, उज्जैन मेन शाखा को स्वास्थ्य शिविर, महाकांल उज्जैन शाखा को उत्कृष्टता सेवा सम्मान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, अवंतिका उज्जैन को कन्या विवाह, स्वास्थ शिविर व श्रेष्ठ प्रांतीय प्रकल्प संयोजक पूजा चित्तोड़ा को सम्मानित किया गया। प्रांतीय परिषद की बैठक नीमच शाखा द्वारा आयोजित की गई । जिसमे स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष चमड़िया, मंच का संचालन सुशील गट्टानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर 15 शाखाओ के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपेश जोशी द्वारा दी गई।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |