शासकीय कर्मचारी दौराया एवं इक्‍का को सात दिवस का वेतन काटने के आदेश
Report By: । नीमच खबर | 21, Mar 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद द्वारा सुशील दौराया परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं विनोद कुमार एक्का परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमच को पदेन कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर माह मार्च पेडइन अप्रैल 2024 के वेतन से 07 दिवस का वेतन काटे जाने के दण्ड से दण्डित किया गया है। ज्ञातत्‍व हो, कि अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रति सप्ताह साप्ताहिक वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 21 मार्च 2024 को विभागीय वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग आयोजित की गई। जिसमें स्वीप एवं पेयजल से सम्बन्धित विषय पर समीक्षा रखी गई। उक्त दोनो शाखाओं के प्रभारी सुशील दौराया परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं विनोद कुमार एक्का परियोजना अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए एक दिवस पूर्व जानकारी प्रस्तुत करने में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई। इसके लिए दौराया एवं एक्का पूर्णतः उत्तरदायी होकर उनका उक्त कृत्य म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-03 का उल्लंघन होकर कदाचरण की परिधि में होकर दण्डनीय है।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |